Posts

Showing posts from January, 2019

3 rivalries which can rule WWE in 2019

Image
#3 Seth Rollins and Dean Ambrose This feud was supposed to begin as the hottest one of 2018. Even though the feud began at the end of the year, it hasn’t reached the heights it should have while other rivalries have done much better. Playing off the fact that Roman Reigns had to take a break from wrestling, WWE tried to take this rivalry through many angles but seem to still have not figured out where they want it and how they want it. However, now with Seth Rollins losing his Intercontinental title to Dean Ambrose, it is possible that the fire will be fueled and something better will come out heading into the new year. Ambrose and Rollins are two of the best characters and wrestlers on the red brand who can deliver A-grade performances night after night, and they sure have the talent to take this rivalry to new heights soon too. ​ #2 Lars Sullivan and Samoa Joe The title for SmackDown's biggest villain is up for grabs A new monster will be on the main roster come...

Chelsea Transfer News: Either of two Barcelona superstars tipped to replace Eden Hazard if he leaves

Image
What's the story? According to media outlet, Express, which quotes football finance expert, Kieran Maguire, Chelsea might focus on Philippe Coutinho or Ousmane Dembele to replace Eden Hazard if he leaves summer in the summer. In case you didn't know... The 28-year-old Belgian played a crucial role for Belgium in the World Cup. He was one of the best players in the tournament, and earned 4 man of the match awards in 6 matches, scoring 3 goals and providing 2 assists in the process. Since then, Eden Hazard has been in sensational form for Chelsea, as his performances have helped the London club into a top 4 spot in the Premier League, and has taken them to the final of the Carabao Cup so far this season. There is no doubt about Hazard's impact, as he has scored 10 goals and provided 10 assists in the League so far. On the other hand, both Philippe Coutinho and Ousmane Dembele faced initial criticism due to different reasons. While Ousmane Dembele has managed to...

ये हैं दुनिया के 3 सबसे बेहतरीन कैमरा क्वालिटी वाले स्मार्टफोन्स, कीमत मात्र इतने रुपये !

Image
1.Google Pixel 3 Google Pixel 3 में 5.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है. मोबाइल में 4GB की रैम दी गई है. कैमरे की बात करें तो 12.2 मेगापिक्सल का रियर और 8+8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 2.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर का प्रोसेसर और 2915 mAh की बैटरी दी गई है. यह एंड्रॉयड के 9.0 वर्जन पर ऑपरेट करती है. मोबाइल को दो वेरिएंट 64GB और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है. पिक्सल 3 में माइक्रो एसडी कार्ड लगाने की सुविधा नहीं है. भारत में 64GB वेरिएंट वाले Google Pixel 3 की कीमत 71 हजार और 128GB वेरिएंट वाले Pixel 3 की कीमत 80 हजार रूपये रखी गई है. 2.Huawei P20 Pro P20 Pro में 6.1-इंच फुल एचडी+ OLED डिसप्ले है। इसमें तीन सेंसर बैक में मौजूद हैं। इसमें एक 40मेगापिक्सल मेन आरजीबी सेंसर, दूसरा 8-ौमेगापिक्सल 3X टेलीफोटो सेंसर और तीसरा 20-मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर है। फोन के फ्रंट पर 24-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। साथ ही फोन से 960fps स्लो-मोशन वीडियो एचडी रेजोल्यूशन में रिकॉर्ड कर सकते हैं। भारत में 128GB वेरिएंट वाले Huawei P20 Pro की कीमत 60 हजार रूपये रखी गई है. 3.Huawe...

दुनिया की 4 सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी, नम्बर 1 के स्मार्टफोन का जवाब नही

Image
मौजूदा समय में स्मार्टफोन को सबसे अधिक तवज्जो दी जाती है और विश्वभर में इसका इस्तेमाल किया जाता हैI स्मार्टफोन हमारे जीवन का एक अहम् हिस्सा बन गया है और इसके माध्यम से काम आसानी से किये जा सकते हैंI मौजूदा समय में भारत में ऐसी कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मौजूद हैं जिनके स्मार्टफोन सबसे अधिक खरीदे जाते हैं लेकिन बात की जाए विश्वभर की तो कुछ चुनिन्दा कंपनियों के नाम निकलकर आते हैंI आज के इस आर्टिकल में दुनिया की चार सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी के बारे में बात करने जा रहे हैंI 4. शाओमी चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी ने अब तक दुनिया में 32 मिलियन से अधिक फोन यूनिट्स को बेचा हैI दुनिया भर की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शाओमी ने चौथा स्थान प्राप्त किया हैI शाओमी को भारत में भी खूब पसंद किया जाता है क्योंकि शाओमी के स्मार्टफोन किफायती और बेहतरीन माने जाते हैंI 3. एप्पल अमेरिकी स्मार्टफोन निर्माता एप्पल को प्रीमियम स्मार्टफोन के लिए जाना जाता हैI एप्पल ने अब तक करीब 1 दर्जन स्मार्टफोन सीरीज लांच की हैंI एप्पल ने पूरे विश्वभर में करीब 41.2 मिलियन फोन यूनिट बेची हैंI एप्पल का ...

शायद असली क्रिकेट प्रेमी भी इन 3 अजीब नियमों को नहीं जानते होंगे, नंबर 1 है बेहद रोचक

Image
जैसा कि आप सब जानते हैं, मैच का लाइव प्रसारण के लिए स्पाइडर कैमरा या ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता है। यदि गेंद इन पर लग जाती है, तो उसे अंपायर डेड बॉल करार देते हैं। इसका उदाहरण हाल ही में हुए इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच t20 श्रंखला में देखने को मिला। जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने शॉर्ट उठाया और गेंद स्पाइडर कैमरे पर जा लगी और अंपायर ने इसे डेड बॉल करार दिया। नियम 2 इस नियम को काफी कम लोग जानते हैं, यदि मैदान पर हवा का रुख अधिक हो और इसके कारण से बेल्स गिर रही है, तो बिना बेल्स के भी मैच हो सकता है। इसका उदाहरण हमने वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच खेले गए एक मैच में देखा था। नियम 1 यह क्रिकेट के इतिहास का सबसे अजीबोगरीब नियम है। यदि कोई भी बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू या फिर रन आउट हो, परंतु दूसरी टीम अपील नहीं करती है, तो अंपायर बल्लेबाज को आउट करार नहीं दे सकता। दोस्तों अगर आपको हमारी यह खबर अच्छी लगे तो कमेंट करके बताएं और लाइक और शेयर जरूर कीजिए और आगे भी ऐसे ही खबर पढ़ते रहने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें, क्योंकि हम हर रोज ऐसी खबर आपके लिए लाते रहते हैं।

एक साल में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाली टीम की लिस्ट हुई जारी, क्लिक कर देखें

Image
दूसरे टी -20 मुकाबले में भारत की तरफ से कुल 8 छक्के लगे. इस 8 छक्के के साथ ही भारत 2018 में टी -20 में सबसे अधिक छक्का लगाने वाला टीम बन गयी. भारत ने 15 मैच में 105 छक्के लगाकर पहले नंबर पर है. न्यूज़ीलैण्ड टीम के बल्लेबाजों ने साल 2018 में 13 मैच में 101 छक्के लगाकर तीसरे नंबर पर है. चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया टीम है जो केवल 15 मैच में 90 छक्के लगा चुके है. "दोस्तों आपकी इस बारे में क्या राय है? हमे कमेंट करके ज़रूर बताना और ऐसी ही दिलचस्प जानकारी के लिए हमे फॉलो और लाइक ज़रूर करे

World Cup 2019 में लागू होंगे ये चार बड़े नियम, जिनको जानना बेहद जरूरी

1. बेट हवा में होने के बाद भी नहीं दिया जाएगा आउट :- जैसा कि आपको मालूम ही होगा, कि वर्ल्ड कप 2015 में अगर बल्ला क्रिज पर होते हुए भी हवा में रहता था, तो आउट करार दिया जाता था, मगर वर्तमान समय में यह नियम भी बदल चुका है। रन दौड़ते हुए क्रिज में अगर बल्ला हवा में होता है, तो बल्लेबाज को नॉटआउट दे दिया जाएगा। 2. 40 ओवर के बाद रख सकते हैं पांच खिलाड़ी बाहर :-जैसा कि आप लोग जानते ही होंगे, कि वर्ल्ड कप 2015 में 40 औवर के बाद सिर्फ चार खिलाड़ी बाहर रखने का नियम था, मगर अब यह नियम वर्तमान समय में परिवर्तन हो चुका है। वर्ल्ड कप 2019 में 40 ओवर के बाद 5 खिलाड़ी बाहर रख सकते हैं। 3. रेड कार्ड भी लागू :- में पहले रेड कार्ड का कोई नियम नहीं था, मगर अब किसी भी खिलाड़ी ने गलत हरकत या एंपायर से झगड़ा करने की कोशिश की तो उसे रेड कार्ड दे दिया जाएगा। 4. हर प्रकार की नो बॉल में मिलेगी फ्री हिट :-जानकारी के लिए आपको बताना चाहते हैं, कि वर्ल्ड कप 2015 में सिर्फ फ्रंट फुट नो बॉल पर ही फ्री हिट दि जाती था, मगर अब यह नियम भी बदल गया है। आने वाले वर्ल्ड कप 2019 में हर तरीके 9 बॉल पर फ्री हिट का ऐलान ...

ICC ने घोषित किया T20 WC शेड्यूल, भारत को मिला मुश्किल ग्रुप, देखें भारत का पूरा फिक्सेशन

Image
ICC ने पुरुषों के टी 20 विश्व कप के 7 वें संस्करण के कार्यक्रम की घोषणा की है जो 2020 में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा जिसमें 12 टीमें भाग लेंगी। T20 WC पहली बार ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप को 18 अक्टूबर से 15 नवंबर 2020 तक आयोजित किया जाएगा। जिसके मुख्य 12 टीमें आपस में मुक़ाबला करेगी। इस टूर्नामेंट के लिए विश्व के प्रमुख टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। खैर इस ग्रुप के लिए 2018 के अंत तक आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप 8 पर रहने वाली सभी टीमों ने सीधे सुपर 12 के क्वालीफाई कर लिया। वही बाकी चार टीमें वह होंगी, जो क्वालीफाईंग राउंड में अपने-अपने ग्रुप में टॉप 2 स्थान पर रहेंगे। भारत के मैच 24 अक्टूबर 2020- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 29 अक्टूबर 2020 - भारत बनाम क्वालीफाईंग ग्रुप ए उपविजेता 1 नवंबर 2020 - भारत बनाम इंग्लैंड 5 नवंबर 2020 - भारत बनाम क्वालीफाईंग ग्रुप बी विजेता 8 नवंबर 2020 - भारत बनाम अफगानिस्तान 11 नवंबर 2020 - पहला सेमीफाइनल 12 नवंबर 2020 - दूसरा सेमीफाइनल 15 नवंबर 2020 - फाइनल
ICC ने वर्ष 2018 की टेस्ट और वनडे टीम ऑफ द ईयर का किया ऐलान, इसे सौंपी गई टीम की कप्तानी Original 22 Jan. 2019 11:18   आईसीसी की ओर से हर साल सभी खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन का ईनाम दिया जाता है. जो हर साल आईसीसी अवार्ड्स समारोह में उन्हें दिया जाता है. इस बार आईसीसी ने साल 2018 की टेस्ट टीम और वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमे इन दोनों टीम की कमान भारतीय कप्तान विराट कोहली को सौंपी गई है.
Image
इस तरह से क्रिकेट इतिहास में विराट पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिसने एक ही साल में ये तीन मेजर आईसीसी अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। विराट ने साल 2018 में 55.08 की औसत से 13 टेस्ट मैचों में 1322 रन बनाए, जिसमें पांच सेंचुरी भी शामिल हैं। वहीं 14 वनडे मैचों में विराट ने 133.55 की औसत से 1202 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 6 सेंचुरी ठोकी। 37 matches, 47 innings. 2,735 runs at an average of 68.37. 11 centuries, 9 fifties. विराट ने ये अवॉर्ड्स जीतने के बाद आईसीसी को शुक्रिया कहा और साथ ही कहा कि मेहनत का जब ऐसा फल मिलता है, तो अच्छा लगता है। विराट ने साथ ही कहा कि उनके प्रदर्शन के साथ-साथ 2018 में टीम इंडिया का प्रदर्शन भी शानदार रहा और इसलिए वो बहुत खुश भी हैं। विराट ने ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड और मेलबर्न में मिली टेस्ट जीत को साल का यादगार पल बताया। ICC Men's Cricketer of the Year ICC Men's Test Cricketer of the Year ICC Men's ODI Cricketer of the Year Captain of ICC Test Team of the Year Captain of ICC Men's ODI Team of the Year Thanks

Facts about cricket

न्यूजीलैंड ए के खिलाफ शुभमन गिल और विजय शंकर ने मचाया गदर, आज, 3 दिसम्बर को न्यूजीलैंड ए खिलाफ समाप्त हुए तीसरे टेस्ट मैच में भारत ए के लिए खेलते हुए 2 युवा धुरंधर बल्लेबाज शुभमन गिल ने 62 रन और विजय शंकर ने आतिशी 71 रनों की पारी खेल तहलका मचा दिया है, ऐसे में आज हम आपको इस मैच का पूरा स्कोरकार्ड बताने जा रहे हैं। देखें पूरा स्कोरकार न्यूजीलैंड ए के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय ए टीम के लिए खेलते हुए ड्रॉ मैच में शुभमन गिल ने 62 रन और विजय शंकर ने आतिशी 71 रनों की पारी खेल तहलका मचा दिया है, वहीं हम आपको बता दें, इस टेस्ट सीरीज का तीनों ही मैच ड्रॉ रहा है। शुभमन गिल और विजय शंकर के इस धमाकेदार पारी के बारे में आप अपने विचार नीचे कमेंट सेक्शन में बताए।