इस तरह से क्रिकेट इतिहास में विराट पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिसने एक ही साल में ये तीन मेजर आईसीसी अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। विराट ने साल 2018 में 55.08 की औसत से 13 टेस्ट मैचों में 1322 रन बनाए, जिसमें पांच सेंचुरी भी शामिल हैं। वहीं 14 वनडे मैचों में विराट ने 133.55 की औसत से 1202 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 6 सेंचुरी ठोकी।

37 matches, 47 innings.
2,735 runs at an average of 68.37.
11 centuries, 9 fifties.

विराट ने ये अवॉर्ड्स जीतने के बाद आईसीसी को शुक्रिया कहा और साथ ही कहा कि मेहनत का जब ऐसा फल मिलता है, तो अच्छा लगता है। विराट ने साथ ही कहा कि उनके प्रदर्शन के साथ-साथ 2018 में टीम इंडिया का प्रदर्शन भी शानदार रहा और इसलिए वो बहुत खुश भी हैं। विराट ने ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड और मेलबर्न में मिली टेस्ट जीत को साल का यादगार पल बताया।
ICC Men's Cricketer of the Year
ICC Men's Test Cricketer of the Year
ICC Men's ODI Cricketer of the Year
Captain of ICC Test Team of the Year
Captain of ICC Men's ODI Team of the Year
Thanks

Comments

Popular posts from this blog

Samsung Galaxy A10, A30, A50 launched in India: Price starts at Rs 8,940

Nokia 106 2018 launched as a feature phone

5 Then & Now Pictures Of The Famous Places In The World