ICC ने वर्ष 2018 की टेस्ट और वनडे टीम ऑफ द ईयर का किया ऐलान, इसे सौंपी गई टीम की कप्तानी
Original 22 Jan. 2019 11:18
 
आईसीसी की ओर से हर साल सभी खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन का ईनाम दिया जाता है. जो हर साल आईसीसी अवार्ड्स समारोह में उन्हें दिया जाता है. इस बार आईसीसी ने साल 2018 की टेस्ट टीम और वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमे इन दोनों टीम की कमान भारतीय कप्तान विराट कोहली को सौंपी गई है.

Comments

Popular posts from this blog

Samsung Galaxy A10, A30, A50 launched in India: Price starts at Rs 8,940

Samsung Galaxy S10, Galaxy S10+ available at Rs. 9,099

5 Then & Now Pictures Of The Famous Places In The World