शायद असली क्रिकेट प्रेमी भी इन 3 अजीब नियमों को नहीं जानते होंगे, नंबर 1 है बेहद रोचक


जैसा कि आप सब जानते हैं, मैच का लाइव प्रसारण के लिए स्पाइडर कैमरा या ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता है। यदि गेंद इन पर लग जाती है, तो उसे अंपायर डेड बॉल करार देते हैं। इसका उदाहरण हाल ही में हुए इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच t20 श्रंखला में देखने को मिला। जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने शॉर्ट उठाया और गेंद स्पाइडर कैमरे पर जा लगी और अंपायर ने इसे डेड बॉल करार दिया।

नियम 2



इस नियम को काफी कम लोग जानते हैं, यदि मैदान पर हवा का रुख अधिक हो और इसके कारण से बेल्स गिर रही है, तो बिना बेल्स के भी मैच हो सकता है। इसका उदाहरण हमने वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच खेले गए एक मैच में देखा था।
नियम 1
यह क्रिकेट के इतिहास का सबसे अजीबोगरीब नियम है। यदि कोई भी बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू या फिर रन आउट हो, परंतु दूसरी टीम अपील नहीं करती है, तो अंपायर बल्लेबाज को आउट करार नहीं दे सकता।

दोस्तों अगर आपको हमारी यह खबर अच्छी लगे तो कमेंट करके बताएं और लाइक और शेयर जरूर कीजिए और आगे भी ऐसे ही खबर पढ़ते रहने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें, क्योंकि हम हर रोज ऐसी खबर आपके लिए लाते रहते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

Samsung Galaxy A10, A30, A50 launched in India: Price starts at Rs 8,940

Samsung Galaxy S10, Galaxy S10+ available at Rs. 9,099

IPL 2019, Match 48 – SRH vs KXIP: Dream11 Fantasy Cricket Tips – Playing XI, Pitch Report & Injury Update