दुनिया की 4 सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी, नम्बर 1 के स्मार्टफोन का जवाब नही
मौजूदा समय में स्मार्टफोन को सबसे अधिक तवज्जो दी जाती है और विश्वभर में इसका इस्तेमाल किया जाता हैI स्मार्टफोन हमारे जीवन का एक अहम् हिस्सा बन गया है और इसके माध्यम से काम आसानी से किये जा सकते हैंI मौजूदा समय में भारत में ऐसी कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मौजूद हैं जिनके स्मार्टफोन सबसे अधिक खरीदे जाते हैं लेकिन बात की जाए विश्वभर की तो कुछ चुनिन्दा कंपनियों के नाम निकलकर आते हैंI आज के इस आर्टिकल में दुनिया की चार सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी के बारे में बात करने जा रहे हैंI
4. शाओमी
चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी ने अब तक दुनिया में 32 मिलियन से अधिक फोन यूनिट्स को बेचा हैI दुनिया भर की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शाओमी ने चौथा स्थान प्राप्त किया हैI शाओमी को भारत में भी खूब पसंद किया जाता है क्योंकि शाओमी के स्मार्टफोन किफायती और बेहतरीन माने जाते हैंI
3. एप्पल
4. शाओमी
3. एप्पल
अमेरिकी स्मार्टफोन निर्माता एप्पल को प्रीमियम स्मार्टफोन के लिए जाना जाता हैI एप्पल ने अब तक करीब 1 दर्जन स्मार्टफोन सीरीज लांच की हैंI एप्पल ने पूरे विश्वभर में करीब 41.2 मिलियन फोन यूनिट बेची हैंI एप्पल का स्मार्टफोन अधिकतर प्रीमियम स्मार्टफोन पसंद करने वाले लोग रखते हैंI
2. हुवावे
शायद आपको ये नाम देखकर हैरानी होगी लेकिन हुवावे जो एक चीनी स्मार्टफोन निर्माता है ने दुनियाभर में 54.2 मिलियन यूनिट्स बेची हैंI हुवावे को GPU टेक्नोलॉजी के लिए भी जाना जाता हैI भारत में हुवावे के सबब्रांड हॉनर को खूब पसंद किया जा रहा हैI साथ ही हुवावे के P20 प्रो स्मार्टफोन को भी खूब पसंद किया गया हैI
1. सैमसंग
उथ कोरिया स्मार्टफोन निर्माता सैमसंग ने सबसे अधिक स्मार्टफोन यूनिट्स विश्वभर में उपलब्ध करायी हैंI सैमसंग ने 342 मिलियन यूनिट्स विश्वभर में उपलब्ध करायी हैंI जो की इस साल सबसे अधिक हैI सैमसंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है और इसे भारत में भी खूब पसंद किया जाता हैI
Comments
Post a Comment