ये हैं दुनिया के 3 सबसे बेहतरीन कैमरा क्वालिटी वाले स्मार्टफोन्स, कीमत मात्र इतने रुपये !


1.Google Pixel 3

Google Pixel 3 में 5.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है. मोबाइल में 4GB की रैम दी गई है. कैमरे की बात करें तो 12.2 मेगापिक्सल का रियर और 8+8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 2.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर का प्रोसेसर और 2915 mAh की बैटरी दी गई है. यह एंड्रॉयड के 9.0 वर्जन पर ऑपरेट करती है. मोबाइल को दो वेरिएंट 64GB और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है. पिक्सल 3 में माइक्रो एसडी कार्ड लगाने की सुविधा नहीं है. भारत में 64GB वेरिएंट वाले Google Pixel 3 की कीमत 71 हजार और 128GB वेरिएंट वाले Pixel 3 की कीमत 80 हजार रूपये रखी गई है.



2.Huawei P20 Pro

P20 Pro में 6.1-इंच फुल एचडी+ OLED डिसप्ले है। इसमें तीन सेंसर बैक में मौजूद हैं। इसमें एक 40मेगापिक्सल मेन आरजीबी सेंसर, दूसरा 8-ौमेगापिक्सल 3X टेलीफोटो सेंसर और तीसरा 20-मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर है। फोन के फ्रंट पर 24-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। साथ ही फोन से 960fps स्लो-मोशन वीडियो एचडी रेजोल्यूशन में रिकॉर्ड कर सकते हैं। भारत में 128GB वेरिएंट वाले Huawei P20 Pro की कीमत 60 हजार रूपये रखी गई है.



3.Huawei Mate 20 Pro

इसमें 6.39 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है। फोन को दमदार बनाने के लिए इसमें किरिन 980 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 6GB की रैम के साथ 128GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 3 रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें प्राइमरी कैमरा 40 मेगापिक्सल का है। यह वाइड एंगल लेंस के साथ है। दूसरा कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। यह अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आया है। इसका तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। यह टेलिफोटो लेंस के साथ आया है। यह ऑटो फोकस और हुवाई एआई इमेज स्टेबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। यह गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड पाई पर आधारित EMUI 9.0 पर काम करेगा। फोन वाटर प्रूफ और डस्ट प्रूफ है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,200mAH की बैटरी दी गई है। इसकी कीमत की बात करें तो Huawei Mate 20 Pro की भारत में कीमत 70 हजार रुपये है।

Comments

Popular posts from this blog

Samsung Galaxy A10, A30, A50 launched in India: Price starts at Rs 8,940

Nokia 106 2018 launched as a feature phone

5 Then & Now Pictures Of The Famous Places In The World